गाँव और शहर

शहर-ए गाँव  ! तेरा धन्यवाद।
 तू सुंदर गाँव ना होता, तो मैं बड़ा शहर ना होता।

तेरे खेतों की मेहनत ना होती, तो मेरी दुकानों का पेट ना भरता ।
अगर तू न होता तो मैं न होता, और मैं न होता तो तू न होता।

गाँव- ए शहर ! तेरा धन्यवाद
तूने शोर न किया होता, तो मेरी शांति का मोल न होता।

तुझमे शीशे के महल न बसते, तो मुझपे मिट्टी का लेप न होता।
अगर तू न होता तो मैं न होता, और में न होता तो तू न होता।

शहर- ए गाँव  ! तेरा धन्यवाद।
तुझमें हरियाली ना खिली होती, तो मुझ तक शुद्ध पवन ना पहुँच पाती ।

तुम भूतकाल की नींव ना होते, तो मैं भविष्य का रास्ता ना बनता ।
अगर तू न होता तो मैं न होता, और में न होता तो तू न होता।

गाँव- ए शहर ! तेरा धन्यवाद
तू माया ना होता, तो मेरा मोह ना होता।

तू विकास का धुआँ न होता, तो मेरे पहाड़ों का महत्व ना होता।
अगर तू न होता तो मैं न होता, और में न होता तो तू न होता।

हँसते, मुस्कुराते, स्वस्थ रहिये। ज़िन्दगी यही है।  

आप मुझसे इस आईडी पर संपर्क कर सकते हैं.
sujatadevrari198@gmail.com


© सुजाता देवराड़ी

Leave a Reply

%d bloggers like this: